

रात भर हुई तेज बारिश के चलते सुबह के समय कीरोड़ा नाले मे बाढ़ का पानी उफान पर आ गया ।जिसके चलते कई स्कूली बच्चे जो स्कूल जाने को तैयार थे। उनको वापस घर जाना पड़ा तथा खतरे को देखते हुए स्कूली बस भी नाले में प्रवेश नहीं कर पाए जिस कारण बसों को वापस जाना पड़ा। वही पूर्णागिरि सड़क मार्ग पर भी स्कूली बच्चों पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालु व दूघवालो वालों दफ्तर ऑफिस जाने वालों को भी काफी देर नाले का इंतजार करना पड़ा। जब नाले में पानी का वेग कम हुआ तो कुछ वाहनों को आवागमन की अनुमति दी गई। वही किरोडानाले मे 9 बजे बाद भी नाले में पानी चलता रहा जिस कारण 4 घंटे से अधिक आवागमन बाधित रहा। वहीं कुछेक स्थानों पर नाले से भू कटाव की स्थिति भी बनी रही । इस दौरान किरोड़ा नाले में बाढ़ का पानी आने से खेतखेड़ा, थ्वालखेड़ा, बसानीगोठ, गैडाखाली ,उचौलीगोठ ,पूर्णागिरि क्षेत्र , सिम चुका आदि क्षेत्र के लोग प्रभावित रहे।






