

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 15.09.22 से 17.09.2022 तक जनपद में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अतः इस दौरान अतिआवश्यकीय होने पर ही यात्रा करे। दिनांक 15 सितंबर से 17 सितंबर तक चंपावत के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है पुलिस प्रशासन ने उक्त पूर्वानुमान के क्रम में सभी सम्मानित जनता से अपील की है कि भारी बारिश के कारण टनकपुर से घाट एनएच में जगह-जगह मलबा पत्थर इत्यादि गिरने से रोड बांधीत एवं दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है साथ ही जनपद के लिंक मार्ग एवं धार्मिक स्थलों जैसे श्री मां पूर्णागिरी मार्ग, जौलजीबी मार्ग, रीठा साहिब मार्ग, बाधित होने की संभावना बनी रहती है अतः इस दौरान अति आवश्यक होने पर युक्त मार्ग का प्रयोग करें। खतरे वाले जगहों में ना जाते। अचानक वर्षा से नदियों नालों रोखड मैं पानी का जलस्तर बढ़ जाने से खतरा बढ़ जाता है। इसलिए नदी नालों के किनारे जाने से बचे । बिजली के दौरान मोबाइल टीवी फ्रिज वह इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद रखें। एवं बाहर ना निकले ।इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल पुलिस सहायता नंबर 112 पर तत्काल सूचना दें। जिससे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।






