

चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल के पता मिलने पर शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।बताया जा रहा है कि चंपावत एसडीएम शिमला में स्वास्थ्य लाभ लेने गए है। जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की उनसे दूरभाष द्वारा वार्तालाप भी हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अपना इलाज कराने गए थे। और आकस्मिक रूप से बिना बताए चले गए ।मामले में लगे जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय के अनुसार सुबह उनकी लोकेशन ट्रेस की गई जोकि शिमला की आई ।दरअसल 10 सितंबर को पंत जयंती कार्यक्रम में मौजूद होना था जिसमें वह उपस्थित हुए थे ।उसी दिन दोपहर बाद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई और वह कब और कहां गए इस बारे में किसी को भी पता नहीं था। जिससे उनकी खोजबीन में पुलिस प्रशासन दौड़ते रहा । उनके पता चलने से आखिरकार प्रशासन और पुलिस ने फिलहाल राहत की सांस ली है।






