
टनकपुर/ लायंस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली मेला फिल्मी गानों पर धूम मचाते हुए संपन्न हो गया। साथ ही दर्शकों ने मेले का आनंद लेते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ही झूलों का भी आनंद लिया। गांधी मैदान दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था शाम सात बजे से आर्केस्ट्रा के रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुए। दिल्ली के कलाकारों ने फिल्मी गानों की प्रस्तुति देने के साथ ही एकल और ग्रुप डांस का बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।
टनकपुर लायंस क्लब दीपावली मैले के समापन के अवसर पर निशुल्क नेत्र दान शिविर हेतु सहयोग के लिए आयोजित किए जाने वाला लकी ड्रा प्रोग्राम का द्वितीय दिवस की देर रात्रि मैं कार्यक्रम समापन से पूर्व आयोजन किया गया ।जिसमें प्रथम लकी नंबर 17174 प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल राहुल अग्रवाल उर्फ ईशु पुत्र राम प्रताप अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 8 टनकपुर ,वहीं द्वितीय लकी नंबर 13393 स्कूटी सतीश चंद जोशी पुत्र टीकाराम जोशी निवासी नायकगोठ ने बाजी मारी । तृतीय पुरस्कार फ्रिज जो हिलाल अंसारी मनिहारगोठ के नाम रहा। चतुर्थ पुरस्कार एलईडी टीवी सलीम नई बस्ती के नाम रहा।
वहीं प्रथम दिवस पर आयोजित एकल डांस प्रतियोगिता कृष्ण अग्रवाल रहे प्रथम, शिव्यांशी रावल द्वितीय, विजेता तृतीय अथर्व अग्रवाल, चतुर्थ – आर्यन गुप्ता, पञ्चम- धरा गुप्ता , सहित आदि लोग विजयी रहें ।
वहीं मेले के सफल आयोजन में लॉयन क्लब अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, लॉयन रचित मल्होत्रा, लॉयन वैभव अग्रवाल, लॉयन दीपक जैन, लॉयन दीपक शारदा ,लॉयन दीपक छतवाल, लॉयन संजय छतवाल ,लॉयन अर्पित शर्मा, लॉयन अनुराग अग्रवाल, लॉयन संजय अग्रवाल , लॉयन मोहित अग्रवाल, लॉयन अभिषेक गुप्ता ,लॉयन पुनीत शारदा, लायन क्रांति मोहन सक्सैना ,लायन आलोक अग्रवाल ,लॉयन अरुण अग्रवाल, लॉयन दर्पण अग्रवाल ,लॉयन गौरव अग्रवाल ,लॉयन राजीव आर्य, लॉयन विकास गुप्ता सहित सभी लायन पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा क्लब के अध्यक्ष लायन अंकित अग्रवाल ने मेले के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया है।।



