

उचौलीगोठ में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की तादाद में दर्शक रामलीला को देखने पहुंच रहे हैं। वहीं कल रविवार की रात्रि में रामलीला कमेटी द्वारा सीतहरण का मंचन दिखाया गया। रावण के कहने पर मारीच हिरण बनकर सीता जी के सामने जाता है और रामचंद्र जी सीताजी के कहने पर हिरन के पीछे जाते हैं । काफी देर होने पर सीता लक्ष्मणजी को भी रामचंद्र जी के देख पीछे भेजती है। और लक्ष्मण जी आज्ञा मिलने पर लक्ष्मण रेखा खींच कर वहां से चले जाते हैं। तब रावण भीक्षु का भेष धारण कर सीता को लक्ष्मण रेखा से पार भिक्षा देने को कहते हैं। इस दौरान रावण सीता का हरण कर लेते हैं। सीता हरण के दौरान रावण जटायु युद्ध को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया ।साथ ही रावण और सीता के अभिनय को जनता द्वारा काफी सराहा गया। इस दौरान अतिथि के रुप में सुरेश पांडे, गिरीश पंत, एवं प्रधान पति विशाल सिंह, मुख्य अतिथि रहे। आदर्श रामलीला कमेटी में अध्यक्ष हेम जोशी ,संरक्षक गणेश महर,नाथ महर,राम महर , आनंद सिंह, दीपक सिंह ,हुकुम सिंह ,द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया।।






