
बनबसा। बनबसा के मिनी स्टेडियम में खेले जा रहे स्वर्गीय भूपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फागपुर और स्ट्रांग फार्म के बीच मैच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फागपुर की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई और फागपुर के बल्लेबाज पवन के 34 रनों की बदौलत जैसे-तैसे 102 रन बना पाई।
फागपुर द्वारा दिये हुए 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्रांग फार्म ने जबरदस्त शुरुवात की और और 15.4 ओवर में 4विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।स्ट्रांग फार्म की ओर से वेंसो ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
इससे पहले मैच के आरंभ में मुख्य अतिथि वाल्टर वाइट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
इस मौके पर दीपक सक्सेना,जंग बहादुर थापा,जतिन देउपा आदि मौजूद रहे।



