
दिल्ली:- आंदोलन की समाप्ति के बाद अपने घरों को वापस लौट रहे किसानों के कारण दिल्ली-सोनीपत-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर शनिवार को भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई। मालूम हो कि किसान आंदोलन समाप्ति की घोषणा के बाद किसानों ने आज से ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों से अपने-अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया हैं,जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व अन्य वाहनों के काफिले को देखते हुए एनएच पर कई जगहों पर जाम के हालात पैदा हो गए।
केंद्र के तीन कृषि कानून की वापसी के लिए किसानों के परिवारों ने रास्ते में कई जगहों पर किसानों का स्वागत माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया। इसके साथ ही रास्ते में कुछ जगहों पर लंगर की व्यवस्था भी की गई है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सोनीपत-करनाल हाईवे पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ वाहन हाईवे पर गलत साइड से चलने की कोशिश कर रहे है, जिससे जाम बढ़ रहा है।



