

वन विभाग व एसएसबी की टीम द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर से लगे शारदा रेंज के शारदा टापू 59 मैं गश्त की गयी। इस दौरान जंगल में तस्करों द्वारा कटा हुआ शीशम का भारी-भरकम पेड़ बरामद किया गया। जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग व एसएसबी द्वारा बरामद किए गए शीशम के गिल्टो की कीमत डेढ़ लाख के आसपास बताई गई है। शक के आधार पर अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मुखबीर के खबर के आधार पर रेंजर महेश बिष्ट व एसएसबी की टीम ने अज्ञात लकड़ी तस्कर द्वारा काटी गई 10 शीशम के विशाल गिल्टे बरामद किए गए। रेंजर महेश बिष्ट ने बताया कि वन अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । वन विभाग के रेंजर ने बताया यह टापू शारदा नदी के पार होने के कारण इस जंगल में काफी मात्रा में पेड़ों का तस्करों द्वारा दोहन किया जा रहा है। तथा इस शारदा रेंज के शारदा टापू 59 में शीशम के बहुत भारी पेड़ भी लगे हुए हैं। जिन पर वन विभाग की टीम लगातार नजरें बनाए हुए हैं।इस दौरान टीम में एसएसबी के एएसआई मनोज कुमार तथा पुष्पेंद्र राणा, तृप्ति, कौशल ,रामकुमार ,आदि लोग छापेमारी के दौरान मौजूद रहे।






