बागेश्वर: जिले के थाना बैजनाथ अंतर्गत गुरुवार की देर रात एक व्यक्ति ने शराब ने नशे में चूर होकर अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी ने मुताबिक गागरीगोल निवासी गणेश जोशी पुत्र भैरब दत्त जोशी (35) वर्ष ने अपनी पत्नी गीता जोशी, उम्र 30 वर्ष, को शराब के नशे में मारपीट करनी शुरू कर दी। पत्नी के विरोध करने पर उसने पत्नी के पेट में बेहरमी चाकू गोद—गोद कर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद घर से बच्चों के जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोगों द्वारा गीता जोशी को आनन फानन में बैजनाथ चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका के दो बच्चे हैं। उसका मायका ग्राम पोथिंग कपकोट में है। एक बच्चा राजीव नवोदय विद्यालय बहुली में पढ़ता है, तो एक 09 साल की बेटी है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की और हत्यारोपी पति गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई है।