

कृष और रेडी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हेमंत पांडे ने
शारदा नदी में की राफ्टिंग जमकर की तारीफ।
जबरदस्त कॉमेडी करने वाले हेमंत पांडे को भारत में कौन नहीं जानता । उत्तराखण्ड में उनकी जान बसती है।रितिक रोशन के साथ कृष व सलमान के साथ रेडी जैसी सुपरहिट फिल्म व अन्य कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं । इन दिनों हेमंत पांडे टनकपुर दौरे पर हैं। उन्होंने टनकपुर और नेपाल के बीच में बहने वाली शारदा नदी में रिवर राफ्टिंग का आनंद लिया। रिवर राफ्टिंग कैंप के मोनी बाबा ने उनको शारदा नदी में राफ्टिंग कराई।चरण माता मंदिर से लेकर बूम तक राफ्टिंग के बाद हेमंत पांडे ने अपने अनुभव को साझा भी किया। उन्होंने कहा शारदा नदी में डेंजर जगहों पर काफी रोमांचित महसूस किया। उन्होंने कहा कि शारदा नदी में कई खतरनाक जगहों पर ऐसा लगा की अब तो गये फिर जोर से ठहाका भी लगाया । उन्होंने कहा ऋषिकेश वह अन्य जगहों से शारदा जी में बहुत रोमांच आया। उन्होंने अन्य लोगों को भी यहां आने के लिए आमंत्रित किया। और मोनी बाबा रिवर राफ्टिंग कैंप का धन्यवाद भी किया।हेमंत पांडे और उनके दोस्त दोबारा फिर यहां आना चाहते हैं।






