

टनकपुर में हाईटेंशन लाइन से आ रही आवाज को लेकर ग्रामीणों में भय एसडीएम को दिया ज्ञापन सुरक्षा की उठाई मांग ।टनकपुर से जा रही हाईटेंशन लाइन से कुछ महीनों से बहुत ही तीव्र आवाज आ रही हैं। जिससे लाइन के नीचे रहने वाले ग्रामीणों में भय व्याप्त है। लाइन से तीव्र चरचराहट की आवाज आ रही है। बस्तियां से लेकर नायकगोठ ,सलानीगोठ व कई जगहों पर यह आवाज आ रही है । इस विषय में सलानीगोठ के ग्राम प्रधान रमीला आर्या वह ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा है कि ग्रामसभा सैलानीगोठ से जा रही हाईटेंशन लाइन में तीव्र आवाज आ रही है । हाईटेंशन लाइन से अर्थ भी आ रहा है जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने एसडीएम से इस समस्या का निदान दिलाने ज्ञापन सौंपा। वही एनएचपीसी में तैनात सुपरवाइजर तारा सिंह ने बताया पावर सप्लाई का यह काम पावर ग्रिड द्वारा किया जाता है । उन्होंने बताया कि धारचूला से 280 मेगावाट बिजली छोड़े जाने से इस तरह की आवाजें आ रही हैं। जिससे कोई घबराने की जरूरत नहीं है। वही सलानीगोठ प्रधान पति हरीश प्रसाद का कहना है कि गांव में कुछ लोगों अर्थ की चपेट में भी आए हैं।






