

कल टनकपुर के जिला अस्पताल परिसर में गुलदार दिखने से चिकित्सकों व मरीजों में दहशत फैल गई। गुलदार पूर्व में दहाड़ता रहा इसके बाद जब चिकित्सकों व मरीजों के तीमारदारों ने बाहर आकर देखा तो गुलदार अस्पताल परिसर मे बेखौफ घूमता हुआ दिखाई दिया ।डॉक्टर उमर ने बताया कि वह रात्रि ड्यूटी कर करीब 11:00 बजे घर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान कमरे में पहुंचते ही गुलदार की दहाड़ने की आवाज सुनाई दी। जैसे उन्होंने बाहर आकर झांका तो गुलदार अस्पताल की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा था। और तेजी से दहाड़ मार रहा था अस्पताल चिकित्सा कर्मियों का कहना है कि अक्सर गुलदार गांव में देखे जाते हैं मगर अब गुलदार टनकपुर नगर के अंदर आने से शहर में दहशत का माहौल बन गया है।इस तरह गुलदार अस्पताल परिसर में देखे जाने से चिकित्सकों स्टाफ व मरीजों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से गश्त करने की अपील की है।






