
टनकपुर। वन विभाग की टीम ने टनकपुर के चंद कॉलोनी में रखे गए 9 सागवान के गिल्टे बरामद किए हैं। वन विभाग की शारदा और किलपुरा रेंज की टीम ने अपने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को टनकपुर के वार्ड नंबर 2 में दिनेश गडकोटी के प्लॉट में अवैध रूप से रखे सागवान के 9 गिल्टे बरामद किये हैं। त्रिपुरा रेंज के रेंजर जीवन उप्रेती ने बताया कि प्लाट में रखे गिल्टों के कागज मांगने पर प्लॉट स्वामी कोई भी वैध कागज नहीं दिखा पाया, जिसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिल्टों को रेंज में लाकर सीज कर दिया गया है। सभी गिल्टे किलपुरा रेंज से काट कर लाए गए थे।
टीम में वन दरोगा लाल सिंह, रमेश आर्या, सुरेंद्र बोरा,राकेश शाह आदि मौजूद रहे।
पकड़े गए गिल्टों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।



