
टनकपुर। एसएसबी के 57वी वाहिनी बूम चौकी द्वारा सशस्त्र सीमा बल का 58 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल नेगी के दिशा निर्देशन में सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर एवं अन्य सभी जवानों द्वारा एसएसबी के बूम कैंपस में 58 वे स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अभिनव तोमर ने सभी जवानों को एसएसबी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। एसएसबी के स्थापना दिवस के अवसर पर एसएसबी की बूम चौकी द्वारा खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसएसबी के महानिदेशक राजेश चंद्रा ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि 1962 में हुए भारत चीन युद्ध के कारण 1963 में “स्पेशल सर्विस ब्यूरो” के रूप में एसएसबी का गठन किया गया। वर्ष 2003 में इसे एसएसबी का नाम दिया गया। एसएसबी का मुख्य कार्य भारत-नेपाल सीमा, भारत-भूटान सीमा की रक्षा करते हुए सीमा पर रहने वाले नागरिकों की समस्याओं को दूर करना भी ह,साथ ही उनके साथ मित्रता पूर्वक संबंध बनाना है।
उन्होंने कहा कि सीमा के दोनों तरफ के लोगों के रोटी-बेटी के संबंध हैं, ऐसे में एसएसबी की जिम्मेदारी और अधिक हो जाती है। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्य के प्रति गतिशील रहना होगा।



