

टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र के प्रबुद्ध ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन कर 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से दीप चन्द्र पाठक को उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है।बैठक में टनकपुर के अलग-अलग गांवों के प्रबुद्ध जन शामिल हुए थे,जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों पर चर्चा कर विभिन्न सम्भावित दावेदारों पर चर्चा की और दीप पाठक को सबसे उपयुक्त प्रत्याशी माना।बैठक में शामिल जनों ने कहा कि भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष दीप पाठक हमेशा ही जनता के लिए उपलब्ध रहे है और जनता से जुड़े मुद्दों को समय-समय पर मुखरता से उठाते रहे हैं।क्षेत्र के लोग उनसे व उनके व्यवहार से भली भांति परिचित है।प्रबुद्ध जनों ने चर्चा के दौरान कहा कि पाठक द्वारा जिस प्रकार कोरोना काल मे अपने होटल को निशुल्क जनता के लिए समर्पित कर दिया था वो भी अपने आप मे जनसेवा की एक मिशाल है।आपदा के समय भी लोगो तक राहत पहुचाने में भी सदैव तत्पर रहते हैं।ऐसे में पाठक ही क्षेत्र के लिए सबसे उपयुक्त प्रत्याशी व जनप्रतिनिधि साबित होंगे।
बैठक में शामिल जनों का कहना था कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तो वे पाठक के टिकट की मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व से भी मुलाकात करने जाएंगे।
मालूम हो कि दीप चन्द्र पाठक शुरुवात से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं और इससे पूर्व वे भाजपा के जिला महामंत्री के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं तथा 2012 व 2017 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा से टिकट की प्रबल दावेदार रहे हैं।
बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र चन्द,वेद प्रकाश पंत,मोहन चन्द,कै० जगदीश पांडेय,राजेन्द्र धामी,जय सिंह रावत,महेश गोलिया,राजेश जोशी,एड० एम.के.चन्द व अन्य कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।






