

टनकपुर। उत्तराखंड राज्य विज्ञान और तकनीकी परिषद देहरादून में चार दिवसीय द्वितीय अंतरराष्ट्रीय देहरादून विज्ञान और तकनीकी महोत्सव 2021 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 11 हिमालयी राज्यों के विज्ञान और प्रौधोगिकी के क्षेत्र में लगभग 40 संस्थानों जिसमें स्कूल, महाविद्यालय, तकनीकी संस्थान, विश्वविद्यालय एवं अन्य शोध संस्थान सम्मलित थे को हिमालयी शैक्षिक उत्कृष्टता अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर को भी पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में गठित अवार्ड स्क्रीनिंग समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने यह अवार्ड प्राप्त करते हुए कहा कि संस्थान को प्राप्त इस अवार्ड का पूरा श्रेय संस्थान के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को जाता है,जो अपनी पूरी लगन से पठन-पाठन के कार्य में लगे रहते हैं।






