
उत्तराखंड राज्य सरकार ने वर्ष 2022 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है।सरकार द्वारा जारी किए गए कैलेंडर में 26 अवकाश घोषित किए गए हैं। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला का अवकाश दिया गया है,परंतु इगास (बूढ़ी दिवाली) की छुट्टी घोषित नहीं की गई है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष इगास के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया था और इस अवकाश को लेकर जमकर राजनीति भी हुई थी।अब 2022 के कैलेंडर में इगास की छुट्टी ना होने पर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस वर्ष सरकार द्वारा की गई इगास की छुट्टी केवल चुनाव को ध्यान में रखकर की गई थी?
इगास की छुट्टी ना घोषित करने पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल(रि०) अजय कोठियाल ने राज्य सरकार पर हमला बोला है कोठियाल ने कहा कि वर्ष 2022 के लिए इगास की छुट्टी घोषित ना करना धामी सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष उनके द्वारा इगास पर अवकाश की मांग की गई थी और चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इगास की छुट्टी घोषित की थी।सरकार ने यह साबित कर दिया कि उसे जनभावनाओं से कोई मतलब नही है।



