

टनकपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के धरने प्रदर्शन का असर विभाग पर पड़ गयाहै। जिम्मेदार विभाग ने नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप लंबे समय से खतरा बने गड्ढे को भरने का कार्य शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी मदन महर के नेतृत्व में गड्ढा भरने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि टैक्सी स्टैंड के समीप बना गड्ढा लोगों के लिए खतरा बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उसे भरने के बजाय मार्ग को बन्द कर रहे हैं।कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी थी कि यदि जल्द गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई तो आप कार्यकर्ता जनता को साथ लेकर आंदोलन छेड़ देंगे।अब जिम्मेदार विभाग ने गढ्ढे को भरने का काम करना शुरू कर दिया है।आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मदन महर ने इसे जनता की जीत बताया।






