
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय,टनकपुर में नमामि गंगे के तहत नदी उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर टनकपुर में पहली बार शास्त्रीय संगीत की अद्भुत जुगलबन्दी सुनने को मिली। संगीतज्ञ डॉ० पंकज उप्रेती- धीरज उप्रेती ने राग देशी की अवतारणा विलम्बित व मध्य लय में करते हुए श्रोताओं को मुग्ध किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के कटियार की अध्यक्षता में हुए समारोह में सर्वप्रथम छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। श्रीमती सुषमा ने नमामि गंगे’ पर आधारित गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण के लिये अग्रणी, गुलमोहर गर्ल नाम से मशहूर तनुजा जोशी व आचार्य धीरज उप्रेती को सम्मानित किया गया। पूर्णागिरी लॉ कॉलेज की एचओडी डॉ. पूनम सिंह, डॉ० रचना कटियार ने पोस्टर व कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
डॉ. हरिओम सिंह ने सांस्कृतिक क्षेत्र में काम करने वाले डॉ. वी. के जोशी, विजय विष्ट, बसन्त राय को सम्मानित किया। शिक्षाविद् जानकी खर्कबाल ने अतिथि कलाकार शुभम मठपाल, पंकज जोशी, संगीता सिंह, कनिका जोशी, शुभम पोखरिया को सम्मानित किया।
नमामि गंगे की पहल पर आयोजित इस समारोह में संगीत अध्यापिका कल्पना धामी, श्रीमती लीला तिवारी, डॉ. प्रभा जोशी, शम्मी कोहली, तबला वादक नीरज कापड़ी, डॉ. एम.पी. शर्मा, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ० डी० बी० सिंह, डॉ विनीता तिवारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुल्तान सिंह ने किया।



