
चम्पावत। चम्पावत जिला मुख्यालय की ओर से तहसील लोहाघाट हेतु 1 और चम्पावत तहसील हेतु 1, कुल 2 नोटरी वकीलों की नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे गए हैं।
जिला मुख्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार संबंधित तहसील में प्रैक्टिस कर रहे, निवास करने वाले या कोई भी अन्य अधिवक्ता जो नोटरी नियमावली 1956 के नियम 3 के अनुसार अर्हता रखता हो नोटरी नियमावली 1956 के नियम 4 के नियम 3 तथा 3 में लिखित प्रक्रिया के अनुसार 5 जनवरी 2022 तक प्रशासनिक कार्यालय जजशिप चंपावत में आवेदन कर सकता है।मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जजशिप चंपावत महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि किसी भी प्रकार की पूछताछ एवं जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रशासनिक कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकता है।



