
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत रत्न को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।स्वामी ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत कई पूर्व क्रिकेटरों की भारत रत्न देने की मांग की है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कू एप पर कहा कि “अगर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिल सकता है तो फिर वीरेंद्र सहवाग,एमएस धोनी और वीवीएस लक्ष्मण को भी भारत रत्न मिलना चाहिए.” इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “विराट कोहली को भी भारत रत्न मिलना चाहिए।”
स्वामी की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है और लोग स्वामी के समर्थन और विरोध में खुलकर अपने विचार रख रहे हैं।



