

टनकपुर बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को सुनने आ रहे हैं भक्तगण आज कथा का चौथा दिन
टनकपुर के बालाजी धाम मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज चौथे दिन की कथा सुनाई गई। भागवत कथा कथावाचक श्री बालकृष्ण पूरन चंद्र पांडे द्वारा सुनाई जा रही है। तथा साथ ही सुंदर भक्ति संगीत गायन की प्रस्तुति भी की जा रही है। टनकपुर क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा को सुनने आ रहे हैं। भागवत कथा रविवार 18 तारीख से सुनाई जा रही है ।श्री बालाजी धाम मंदिर के पुजारी श्री कमलेश पांडे ने बताया कि भागवत कथा में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अंतिम सातवें दिन भंडारे के साथ कथा का समापन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से श्रीमद् भागवत कथा सुनने का आग्रह भी किया है । पुजारी पंडित कमलेश पांडे ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन मे सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के भक्तजनों ने सहयोग दिया है। भागवत कथा सुनने रोज सैकड़ों भक्त पहुंच रहे हैं व भागवत कथा सुनकर पुण्य के भागीदार हो रहे हैं।








