

टनकपुर महाविद्यालय में 11 छात्रों के नामांकन हुए दर्ज
टनकपुर महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव जोर-शोर पर चल रहे हैं इसमें अनेक छात्र छात्राएं अध्यक्ष पद सहित अन्य अन्य पदों पर अपने नामांकन दर्ज करा रहे हैं जिसमें आज टनकपुर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज उपरेती ने बताया कि आज कुल 11 नामांकन दर्ज किए गए हैं जिनमें अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक जोशी व अमान खान ,सचिव पद पर गौरव कुमार ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में नीरज सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव में नंदिनी चौहान, तुषार मिश्रा ,कोषाध्यक्ष पद में सौरभ पांडे व साहिल गिरी , छात्रा उपाध्यक्ष में आरती वर्मा, भावना बोहरा आदि छात्र-छात्राओं के नामांकन भरे गए हैं । अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह के विपक्ष में अन्य छात्र छात्रा के ना होने से छात्र-छात्राओं ने टनकपुर नगर में ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी की।






