

जौल ग्राम पंचायत के बनकटिया गांव की महिला का पर्स चलती बाइक से अचानक कहीं गिर गया था ।महिला व उसके परिजनों को जब पर्स गिरने की भनक लगी तो उनके होश उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार के अमरू बैंड के पास रहने वाले बाबा को यह पर्स मिल गया था। अमरू बैंड बाबा द्वारा ईमानदारी दिखाते हुए उन्होंने महिला को उसका पर्स वापस लौटा दिया। इस पर्स में डेढ़ लाख रुपए तक के जेवर व 3,500 रू बैंक पासबुक, आधार कार्ड ,समेत कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट रखे थे। पर्स मिलने से महिला व उसके परिजनों को बहुत ही खुशी मिली तथा अमरू बैंड वाले बाबा का बहुत ही दिल से आभार जताया। व स्थानीय लोगों ने बाबा द्वारा लोभ लालच ना दिखाते हुए पर्स लौटाने पर बाबा की प्रशंसा भी की।






