
टनकपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के प्रत्याशियों ने क्षेत्र में जोर लगाना शुरू कर दिया है तो वही चम्पावत विधानसभा से बड़ी दिलचस्प बात निकलकर सामने आ रही है।
भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक के भाजपा से टिकट के लिए क्षेत्र की जनता ने मांग उठानी शुरू कर दी है।
मंगलवार को टनकपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के कैम्प कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र के युवाओं ने दीप पाठक के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की है।युवाओं ने पाठक के लिए टिकट की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी पत्र भेजा है।युवाओं का कहना है कि पाठक ने क्षेत्र के लोगो के लिए हर समय आवाज उठाई है।
जिससे समाज के लोग उनसे प्रभावित है।युवाओं ने कहा कि वे सभी पाठक के व्यवहार,उनकी कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं।
गौरतलब है कि पाठक 2012 और 2017 में भी भाजपा के टिकट के दावेदारो में शामिल थे परंतु किन्ही कारणों से भाजपा से टिकट नही मिल पाया,जिसके बाद भाजपा ने उन्हें टनकपुर नगरपालिका चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था।पाठक की भाजपा के प्रति सच्ची लगन व लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें जिलाध्यक्ष भी बनाया।
कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी भाजपा से पाठक के टिकट की मांग की थी।



