

मनीहारगोठ के ग्रामीणों ने कल मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया है। लोहाघाट, खूनाबोरा व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों द्वारा खुद को मनिहार मुसलमान बता कर मनिहार के ग्रामीणों की जमीन हड़प कर बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर बेचे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट गांव में मनिहार जाति के मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों की पुश्तैनी भूमिधरी भूमि दर्ज है। मुस्लिम मनिहार जाति के पूर्वज द्वारा इस गांव में पक्के पाथर के मकान बनाकर रहते थे ।और खेती-बाड़ी करते थे लगभग 100 वर्षों में हमारे पूर्वज ग्राम मनिहार गोठ टनकपुर में आ गए। शीत ऋतु में मनिहारगोठ में रहते थे और ग्रीष्म ऋतु में पर्वतीय क्षेत्र खूनाबोरा में रहते थे। कुछ वर्षों पूर्व समय से ग्रामीण टनकपुर मनिहारगोठ में ही रहते हैं। जिससे उनके पर्वतीय खूना बोरा क्षेत्र के भवन जींण पढ़ चुके हैं। इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ बाहरी व्यक्तियों व एक महिला द्वारा खुद को मनिहार मुस्लिम बताकर गांव के समस्त लोगों की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बाहरी लोगों को बुलाकर अन्य बाहरी लोगों को भूमि बेची जा रही है। इस संबंध में समस्त ग्रामीणों व मदरसों समिति व ग्राम प्रधान द्वारा आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने इन पर कार्यवाही करने की मांग की है । इस दौरान मस्जिद कमेटी रियासत हुसैन, मुजीब रहमान, जाहिद हुसैन ,गुलाम रसूल, आलम हुसैन प्रधान का भी नाम दे प्रधान पति मोहम्मद जमीर , ग्राम प्रधान आयशा खातून, हाजी नसरुद्दीन व लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय मे यह ज्ञापन दिया है।






