

टनकपुर। टनकपुर के ग्राम सभा छीनीगोठ में दो गुटों में आपसी विवाद के चलते 7 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।पीड़ित पक्ष सावित्री देवी पत्नी मदन मोहन भट्ट निवासी मल्ली छीनी गोठ की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि ग्राम सभा के कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडों के साथ उनके घर में घुसकर परिवार के लोगों से मारपीट की गई,वहीं बेटी को मार-मार कर घायल कर दिया गया है।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया पीड़िता की तहरीर पर 7 लोगों जीवन चंद्र भट्ट पुत्र गंगा दत्त भट्ट, निर्मला देवी पत्नी जीवन चंद्र भट्ट, सूरज भट्ट पुत्र जीवन चंद्र भट्ट, कमला भट्ट पत्नी विनोद भट्ट, सुनीता देवी , पत्नी राजेंद्र जोशी, विनोद कापड़ी पुत्र पूर्णानंद कापड़ी, हरीश जोशी पर धारा आईपीसी 147, 148, 452 ,323 ,354, 326, 504, 506, मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।






