
पूर्व थल सेना अध्यक्ष और देश के पहले सीडीएस,मूल रूप से उत्तराखण्ड निवासी बिपिन रावत का आज हेलीकाप्टर दुर्घटना में देहावसान हो गया।
मालूम हो कि एक कार्यक्रम में जाते हुए सेना का एक विमान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया था।जिसमे सीडीएस बिपिन रावत,उनकी पत्नी और सेना के कुछ अन्य अधिकारियों के साथ कुल 14 लोग सवार थे।इस हेलीकॉप्टर हादसे में अब तक 13 लोगो की लोगो की मौत की पुष्टि हो गई है वहीं जानकारी के अनुसार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
सीडीएस बिपिन रावत की मौत की पुष्टि होते ही देश मे शोक की लहर दौड़ गई है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह,राहुल गांधी सहित देश के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख व्यक्त किया है।



