
टनकपुर। 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी नेताओं की क्षेत्र में लगातार सक्रियता बढ़ती जा रही है।सभी नेता क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं तथा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।क्षेत्र में लंबे समय से जनसंपर्क कर रहे भाजपा नेता गोविंद सामंत ने बृहस्पतिवार को नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र थपलियालखेड़ा का दौरा किया।अपने थपलियालखेड़ा दौरे के दौरान गोविंद सामान्त ने थपलियालखेड़ा की जनता से संपर्क साधकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आश्वासन दिया। थपलियालखेड़ा के ग्रामीण भाजपा नेता सामंत के आश्वासनों से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर गोविंद सामंत के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक पाल,ग्राम प्रधान बस्तिया प्रतिनिधि राम सिंह धोनी,हरिओम सेठी व सचिन जोशी मौजूद रहे।



