
टनकपुर। टनकपुर के ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा के ग्रामीण इन दिनों सिंचाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से परेशान है।समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता सेठी के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के जेई को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पाइपलाइन के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को खेतों में सिंचाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने शीघ्रातिशीघ्र क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी, उप प्रधान दीपक पचौली, राकेश पांडेय, मोहन पांडेय, नवीन बिष्ट, करम चंद्र, कैलाश कलोनी, दीपक पंत व अन्य ग्रामीण शामिल रहे।



