

चंपावत से आज एक बहुत बड़ी खबर आ रही है जिससे पूरा महकमा हिला हुआ है। इस खबर का योग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार सुबह से उत्तराखंड के चंपावत के SDM सदर अनिल चन्याल लापता बताए जा रहे हैं। चंपावत कोतवाली में एसडीएम सदर की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई है। चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा है कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर पर ही मिले हैं और वे सुबह ऑफिस के लिए निकले थे लेकिन पहुंचे नहीं।
चंपावत। एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी दर्ज। चंपावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज। एसडीएम के
सुबह ऑफिस नहीं पहुंचने के बाद तलाश में जुटा प्रशासन पुलिस की तीन टीम कर रही है एसडीएम की तलाश। सरकारी वाहन और निजी वाहन घर में मिले खडे।सरकारी फोन मिला एसडीएम आवास में। एसडीएम अनिल चन्याल की जा रही है तलाश।
एसडीएम के अचानक गुमशुदा होने से प्रशासन में हड़कंप
चंपावत उप जिलाधिकारी सदर की गुमशुदगी चंपावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज
उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल सुबह ऑफिस नहीं पहुंचने के बाद से तलाश में जुटा प्रशासन
पुलिस की तीन टीमें कर रही हैं उप जिलाधिकारी की तलाशीश।






