गैडाखाली लापता युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लगाई मदद की गुहार
लापता हुए प्रेम सिंह रेस्वाल निवासी गैडाखाली के परिजनों ने आज ओम महिला कलस्टर समूह के साथ टनकपुर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान को ज्ञापन देते हुए बताया कि रानी देवी के पति प्रेम रेस्वाल के लापता हुए आज 1 महीने से ऊपर हो जाता है ।मगर उनका कहीं अता पता नहीं चला है।तथा ना ही अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। और घर में आय का कोई साधन भी नहीं है।महिलाओं ने गुमशुदा हुए प्रेम सिंह रेस्वाल को ढूंढने में जल्द कार्रवाई के साथ गरीब महिला की आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई है। प्रशासनिक अधिकारी ने इस विषय में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने के दौरान लापता पीड़ित रानी देवी ,माया महर, रेनू बोहरा, चंद्रकला ,कौशल्या देवी, कंचन देवी, दीपा ,मधु ,व अनेक महिलाएं शामिल थी।