

टनकपुर। घसियारा मंडी में स्तिथ मन्दिर का 2लाख रुपये से सौदर्यीकरण होगा इसके लिए क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 2लाख रुपये देने की घोषणा की है।


घसियारा मंडी निवासी हेम चन्द्र जोशी के निजी कार्यक्रम में पहुंचे विधायक कैलाश गहतोड़ी से घसियारा मंडी की जनता ने मुलाकात करनी चाही तो विधायक ने जनता से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना। इसी बीच घसियारा मंडी निवासी रमेश निषाद ने विधायक के सामने मन्दिर के सौंदर्यीकरण की बात रखी जिसका समर्थन वहां मौजूद अन्य लोगो ने भी किया। जनभावनाओं को देखते हुए विधायक ने मन्दिर के सौंदर्यीकरण हेतु 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।




