
टनकपुर। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज,टनकपुर के निदेशक डॉ अमित अग्रवाल को प्रख्यात शिक्षाविद के सम्मान से नवाजा गया।डॉ अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतर प्रयासों के लिए उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु देहरादून में आयोजित प्रिन्सिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल एजुकेशन के कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया।




मालूम हो कि डॉ अग्रवाल ने एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद से कॉलेज की दशा-दिशा सुधारने व कॉलेज की शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किये है जिसका परिणाम कॉलेज के छात्रों पर लगातार दिख रहा है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद टनकपुर पहुंचे डॉ अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश के 20 शिक्षाविदों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
डॉ अग्रवाल के सम्मानित होने पर कॉलेज के शिक्षकों,छात्र-छात्राओ व कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।