
चम्पावत। चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मदन महर द्वारा लगाए गए आरोपों पर एक वीडियो सन्देश जारी कर जवाब दिया।मंगलवार सुबह चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने फेसबुक लाइव आकर खुद पर लगे आरोपो पर सफाई देते हुए आम आदमी पार्टी को साफ राजनीति करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि सोमवार की शाम को आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मदन महर द्वारा वीडियो सन्देश जारी कर विधायक के 5 साल क्षेत्र से गायब रहने,विकास कार्य न करने के आरोप लगाए थे जिसके जवाब में आज विधायक गहतोड़ी ने मदन महर को जवाब देते हुए खुद पर लगे सभी आरोपो को नकार दिया।क्षेत्र से गायब रहने के आरोप के जवाब में विधायक ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में रहे है और चम्पावत व बनबसा में अपने आवास पर जनता से सम्पर्क करते आये है इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि वे समय समय पर अलग अलग क्षेत्रो में व्यक्तिगत रुप से भी जाते रहे है।विकास कार्यो पर जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि अपने स्वास्थ्य व कोरोना के कारण उन्हें काम करने का समय कम मिला उसके बाद भी उन्होंने अनेक विकास कार्य किये है।जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा में लगभग 192 किलोमीटर सड़क बनवाई है साथ ही क्षेत्र के डिग्री कॉलेज,अस्पताल व बीटेक कॉलेज की स्तिथियो में लगातार सुधार किया है। विधायक ने कहा कि उनका परिवार राजनीति से दूर रहता है और आम आदमी पार्टी द्वारा ये जानते हुए भी कि विधायक अपने क्षेत्र में है के बाद भी अकारण ही काशीपुर जाकर उनके परिवार को परेशान किया,जिसके बाद उनके परिजन काफी डरे हुए थे। महर को नसीहत देते हुए विधायक ने कहा कि वे भविष्य में इस तरह की राजनीति न करे साथ ही विधायक ने कहा कि कोरोना काल मे भी वे कार्यकर्ताओ के माध्यम से लगातार जनता की सेवा करते रहे और चिकित्सको के मना करने के बावजूद भी वे कार्यकर्ताओ के बीच जाकर जनता का हाल चाल पूछते रहे वही विधायक ने महर पर कोरोना काल मे जनता से मुह मोड़ने का आरोप लगाया।
क्या कहा विधायक ने….वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें….
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1092121201557946&id=100012507241042



