
टनकपुर। जिला उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को बेकरी कार्यो के लिए प्रशिक्षित करेगा।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 21वी वर्षगांठ के अवसर पर टनकपुर के ज्ञानखेड़ा के सरस केंद्र में जिला उद्योग केंद्र,चम्पावत द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु जागरूक किया गया।
ग्राम प्रधान रवि कुमार ने बताया कि 13 नवम्बर से बेकरी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा।
इससे पहले ज्ञानखेड़ा पंचायत घर मे ग्राम प्रधान ज्ञानखेड़ा रवि कुमार,ग्राम प्रधान आमबाग मोहिनी चन्द,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता सेठी,आर० सेटी फैकल्टी प्रकाश चन्द्र जोशी ने उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।



