

बनबसा। जनपद चम्पावत के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान में बनबसा पुलिस और SOG चम्पावत टीम द्वारा धनुष पुल के पास एक व्यक्ति को 4.250 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी जसविन्दर सिंह ग्राम देवरनिया जिला पीलीभीत का रहने वाला है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में सीओ अविनाश वर्मा, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, बनबसा एसओ लक्ष्मण सिंह, एडीटीएफ प्रभारी गोविंद बिष्ट, एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल मतलूब खान, प्रवीण गोस्वामी, नवल किशोर, मनोज, राकेश आदि शामिल रहे।






