

उचौलीगोठ एसएसबी कैंप खेल मैदान में स्वर्गीय श्री गिरीश सिंह महर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप 2022 23 की शुरुआत हुई। जिसमें कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं।फाइनल कप विजेता को 21000 का नकद इनाम वह उपविजेता को ₹11000 का नकद इनाम की घोषणा की गई है। मैच की शुरुआत कल बुधवार को हुई । कल दो टीमों द्वारा मैच खेला गया वही आज भी दो टीमों द्वारा मैच खेला गया जिसमें पहले मैच में उचौलीगोठ 2 ने मैच जीता वही दूसरा मैच खेत खेड़ ने मैच जीता । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं में खेल के प्रति रुचि , मनोरंजन,स्वस्थ शरीर बनाने हेतू मैच का आयोजन किया गया ।साथ ही आयोजकों द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने की भी हिदायत दी जा रही है। क्रिकेट की 12 टीमों में जय मां स्पोर्ट्स क्लब उचौलीगोठ, सूर्या क्लब, खेत खेड़ा,खपेरा क्लब, गेंडा खाली, जोंटी , तड़ागी, उचौलीगोठ,ज्ञान खेड़ा सोनू ,सीए क्लब, केनरा बैंक ,रनाथान बस्तियां ,टीम द्वारा मैच को खेला जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक व आयोजक बच्ची नाथ सिंह महर है ।वही आकाश महर अध्यक्ष, राजेंद्र महर, रोहित महर विशन महर,दीपक चंद्र ,सुरेश महर,जितेंद्र सामंत, आदि द्वारा मैच का आयोजन किया जा रहा है।






