
टनकपुर। टनकपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता और उत्तराखण्ड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का पुतला फूंका है।टनकपुर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आप कार्यालय में एकत्रित हुए और जुलूस निकालते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंचे,जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का पुतला दहन किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक निजी चैनल में बहस के दौरान सुबोध उनियाल ने उत्तराखण्ड के लोगो के लिए आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल किया जो कि बेहद निंदनीय है।आप कार्यकर्ताओ ने कहा कि शासकीय प्रवक्ता की सोच सरकार की सोच को प्रदर्शित करती है कि किस प्रकार सरकार उत्तराखण्ड के लोगो को हीन भावना से देखती है।
इस मौके पर संजीव गडकोटी, सनजय गर्ग,गोविंद महर,शशांक त्रिपाठी,दिनेश रावत,बी सी पांडेय,गोपाल,दीपक महर,भुवन महर,यू आर विश्वकर्मा,विनोद सिंह,केदार शर्मा,भुवन तिवारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



