
टनकपुर। नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यशाला में टनकपुर के आमबाग निवासी इंद्रेश लोहनी को सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए इंडियन आइकन अवार्ड्स 2021 से सम्म्मनित किया गया। रीड्स संस्था के माध्यम से वह महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। मालूम हो कि लोहनी ने कोविड के समय चम्पावत जिले में एक हजार राशन किटों का वितरण किया था।
इंद्रेश लोहनी को यह सम्मान मिलने पर स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, रोहिताश अग्रवाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद अली व क्षेत्र के अन्य लोगो ने उन्हें बधाई दी है।



