
टनकपुर। प्रकाश पर्व दीपावली की पूरे देश मे धूम धाम है तो कुछ लोग ऐसे भी है जो त्यौहार की चका-चौंध के बीच भी देश के सैनिकों व शहीदों को याद करते हैं।
टनकपुर के पिथौरागढ चुंगी स्तिथ सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक व उसके अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्र हुए और भारत माता की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर शहीदों को याद किया।
संघ के नगर कार्यवाह करन नेगी ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद सभी स्वयंसेवको ने शहीदों के नाम एक-एक दिया जलाकर शहीदों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के विभाग मिलन प्रमुख गोविंद जोशी,भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक,प्रियंक खर्कवाल,मदन,मनोज तिवारी,रोहित जोशी व अन्य मौजूद रहे।



