
टनकपुर।जैसे ही दीपावली नजदीक आती है दुकानदारों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।सभी दुकानदारों को दीपावली से बड़ी उम्मीद होती है।कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों और दुकानदारों के लिये ये दिवाली कुछ खास है।कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को इस दीपावली पर अच्छी बिक्री की उम्मीद है।दीपावली के 5 दिवसीय पर्व के शुरुवाती 3दिन धनतेरस और नरक चतुर्दशी व दीपावली पर व्यापारियों की विशेष निगाह होती है।टनकपुर बाजार में इस बार दीपावली पर बाजार में ठीक-ठाक भीड़ देखने को मिली जिसे देखकर व्यापारियों में बेहद उत्साह नजर आया और ग्राहकों ने जमकर खरीददारी भी की।
टनकपुर के व्यापारियों से बात करने पर व्यापारियों ने कहा कि बाजार में भीड़ तो हमेशा की तरह आई परन्तु भीड़ ने बहुत सोच समझकर पैसा खर्च किया।
कुछ दुकानदारों का कहना है कि दिवाली पर उनका काम तो अच्छा हुआ परन्तु जितनी बिक्री की उम्मीद उन्होंने दिवाली पर लगाई ही उतनी बिक्री नही हुई तो वहीं कुछ दुकानदार दीपावली पर हुई बिक्री से संतुष्ट नजर आए।
इसके अतिरिक्त पटाखों की दुकानों पर भी ग्राहकों की बड़ी भीड़ नजर आई और ग्राहकों ने पटाखों की भी जमकर खरीददारी की।



