

पशु चिकित्सालय टनकपुर द्वारा लपीं वायरस से सुरक्षा हेतु टनकपुर बनबसा में अब तक 5200 गोवंश का टीकाकरण किया गया है।
टनकपुर पशु चिकित्सालय द्वारा टनकपुर बनबसा में लगातार लंपी वायरस से सुरक्षा हेतु टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पशु चिकित्सा विभाग की दो टीम कार्यरत हैं। इस दौरान आज उचौलीगोठ और गेडाखाली में 98 गोवंश का टीकाकरण कार्यक्रम किया गया वही पशुधन प्रसार अधिकारी गिरीश चंद पांडे ने बताया कि टनकपुर बनबसा क्षेत्र में 5200 गोवंश का लंपी वायरस से सुरक्षा हेतु टीकाकरण किया जा चुका है। तथा 2021 पूर्व पशुगणना के आधार पर टनकपुर बनबसा में गोवंश की संख्या 13000 है। इस दौरान टीकाकरण कार्यक्रम में पशुधन प्रसाद अधिकारी गिरीश चंद्र पांडे, वैक्सीनेटर अनिल कुमार, व पशु मित्र करन नेगी मौजूद रहे।






