

सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मे तृतीय नवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन कम रही श्रद्धालुओं की संख्या।
शारदीय नवरात्रि की आज तृतीय नवरात्रि है। सुप्रसिद्व मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही चल रही है। इसमें लोग पैदल व वाहन से मां पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे। अभी माता के दर्शन को जाने वाले सड़क मार्ग पूर्णतया खुला हुआ है। जगह-जगह नाले झरने हरे-भरे पहाड़ वृक्ष यात्रियों का मन मोह रहे हैं। मगर श्रद्धालु काफी कम संख्या में दर्शन को पहुंच रहे है।वही सिद्ध मोड पर स्थित पूर्णागिरि पुजारी नाथ पांडे ने बताया कि 1 दिन में 10000 तक श्रद्धालु मां के दर्शन को आ रहे हैं ।जो संख्या काफी कम है तथा इस शारदीय नवरात्रि से तिवारी पुजारियों द्वारा पूजा पाठ हवन यज्ञ करवाया जा रहा है। वहीं यात्रियों के कम आने से टैक्सी वाहन चालकों में भी मायूसी छाई हुई है। श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन के बाद सिद्धनाथ मंदिर जो कि नेपाल में स्थित है श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि सिद्ध बाबा के दर्शन किए बिना यात्रा अधूरी मानी जाती है।






