
टनकपुर / जनपद चंपावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर बनबसा में विद्युत आपूर्ति को लेकर स्थानीय लोग खासे परेशान से हैं ।परेशानी से जूझ रहे लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अव्यवस्थित विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है।मंगलवार को राज्य आंदोलनकारी रवीश चंद्र गढ़कोटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में ज्ञापन दिया गया है मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत एवं पेयजल के कार्मिकों का मनमाना व्यवहार चल रहा है। इसके अलावा दोषपूर्ण एवं व्यवस्थित वितरण प्रणाली से क्षेत्र की जनता पीड़ित है। इन सबके चलते सरकार एवं प्रशासन से जनता का विश्वास उठता जा रहा है।
श्री गडकोटी ने सीएम धामी को भेजे गए ज्ञापन में दोनों विभागों से संबंधित अधिकारियों को वितरण व्यवस्था मे सुधार हेतु कडे निर्देशित निर्गत करने की मांग की है। ताकि आम जनता को दैनिक एवं व्यवसायिक कार्यो में कोई बाधा उत्पन्न ना हो ज्ञापन में देने वालों में, राजेंद्र गडकोटी, कैलाश चंद्र कलखुडिया, नवीन चंद, हरीश गडकोटी, नंदा बल्लभ जोशी, मोहम्मद इरफान आदि व्यापारी शामिल रहे।



