
बनबसा। स्वर्गीय भूपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कैनाल ए और चंदफार्म इलेवन के बीच खेला गया मैच टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मैच रहा।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कैनाल की रीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।कैनाल की ओर से विनोद ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदफार्म इलेवन की टीम भी लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही,लेकिन चंदफार्म के बल्लेबाज रोहन धामी के 23 रनों की बदौलत 15.1 ओवर में 8विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर 2 विकेट से मैच जीत लिया।
मैच में निर्णायक की भूमिका जंग बहादुर थापा और दीपक कार्की रहे।
इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज(बैराज पुल) हेमन्त कठैत और भाजयुमो उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने मैच का शुभारंभ किया।
इस मौके पर दीपक सक्सेना,विकास चन्द,जगदीश चन्द,गोल्डी राजन व अन्य लोग मौजूद रहे।



