

बनबसा। स्व० भूपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण प्रीमियर लीग में पुलिस इलेवन ने एकतरफा मुकाबले में नगरपंचायत की टीम को 47 रन से हरा दिया।
पुलिस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए।पुलिस इलेवन की ओर से कुलदीप ने सर्वाधिक 25 रन बनाए।
पुलिस इलेवन के 140 रनों के पीछे करते हुए नगरपंचायत की टीम शुरुवात से ही दबाव में नजर आयी।नगरपंचायत के बल्लेबाज अमरदीप(38) अकेले ही संघर्ष करते हुए नजर आए और पूरी टीम 17.3 ओवर में मात्र 93 रन बनाकर आल आउट हो गई।
पुलिस इलेवन के गेंदबाज जाकिर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
इससे पहले मुख्य अतिथि सीओ अविनाश वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से जंग बहादुर थापा,दीपक सक्सेना,दीपक कार्की,जगदीश चन्द्र व अन्य लोग मौजूद रहे






