
टनकपुर। टनकपुर में चल रहे NRHM कर्मचारियों के धरने को पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता हेमेश खर्कवाल ने अपना समर्थन दिया है।टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में चल रहे NRHM कर्मियों के धरने पर पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुँचे और NRHM कर्मियों की मांगों को सही ठहराते हुए उन्हें समर्थन दिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि NHRM कर्मियों को शीघ्र ही स्थाई कर्मचारी के रूप में नियुक्ति कर देनी चाहिए साथ ही स्वास्थ्य विभाग जैसे संवेदनशील विभाग में आउटसोर्सिंग को पूरी तरह से बन्द कर देना चाहिए।हेमेश खर्कवाल ने कहा कि NRHM कर्मी अपने वेतन और नौकरी के प्रति लगातार चिंतित है जिससे इनकी कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है।
गौरतलब है कि NRHM कर्मी लगातार HR पॉलिसी को लागू करने की मांग करते आ रहे हैं।




इस मौके पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी”पिंकी”,यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष नीरज मिश्रा व NRHM के विभिन्न कर्मचारी थे।