
टनकपुर। शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारियों ने रिवर ट्रेनिंग की तर्ज पर शारदा नदी में खनन रायल्टी समान करने की मांग उठाई है।इसके लिए शक्तिमान यूनियन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि रॉयल्टी समान न होने से प्रति क्विंटल रायल्टी में ही कारोबारियों को नुकसान हो रहा है।
यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर की ओर से सौंपे गए ज्ञापन मे कहा कि प्रतिवर्ष शारदा नदी के खनन में 27 रुपये रायल्टी वन निगम वसूल करता है जबकि सरकार की ओर से रिवर ट्रेनिंग में इससे आधा रायल्टी ली जाती है। कहा कि बीते 60 से 65 वर्षों से खनन कारोबारी शारदा नदी पर निर्भर हैं, लेकिन रायल्टी अधिक होने से नुकसान हो रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में रवीश गड़कोटी,अमजद हुसैन, मुव्वशिर अली, कादिर अली, रघुवीर व अन्य लोग मौजूद थे।



