
टनकपुर। टनकपुर में श्रम प्रवर्तन कार्यालय के सामने बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा काट दिया। सिलाई मशीन ना मिलने से नाराज लोगों ने इकट्ठा होकर श्रम विभाग एवं प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी कर दी।
मालूम हो कि 26 और 27 दिसंबर को स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के बनबसा कार्यालय से श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रम विभाग में पंजीकृत लोगों को सिलाई मशीन का वितरण किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि वर्ष 2014-15 में पंजीकृत हुए मजदूरों को लगभग 800 मशीनों का वितरण कर दिया गया है,बावजूद इसके 2015-16 से लेकर अब तक पंजीकृत मजदूर श्रम प्रवर्तन कार्यालय में आकर हंगामा करते हुए सिलाई मशीन की मांग करने लगे। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए विभागीय अधिकारी कार्यालय ना जाकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय जाकर भीड़ को शांत कर मामला सुलझाया। मालूम हो कि श्रम विभाग में पिछले लगभग 2 साल से सिलाई मशीन है रखी हुई थी,परंतु उन्हें बाटने की अनुमति ना मिल पाने के कारण वह गोदाम में रखी हुई थी और शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद उनके वितरण का काम किया गया।
800 के लगभग मशीनें बंटने के बाद भी लोगो की भीड़ श्रम प्रवर्तन कार्यालय में लगी रही और पुलिस के समझाने पर ही हंगामा करते लोग शांत हुए।भीड़ में शामिल कुछ लोगो का कहना था कि लंबे समय से श्रम विभाग में पंजीकरण होने के बाद भी आज तक उन्हें कोई लाभ नही मिला है,जबकि समय-समय पर कुछ लोगो को अनेकों लाभ मिल चुके है।



